Subscribe Us

Breaking News

करियर चयन को लेकर छात्रों का असमंजस में होना आम बात: पीडीजे

लोहरदगा : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार  एकलव्य मॉडल बालिका आवासीय विद्यालय, कुजरा, लोहरदगा में विधिक जागरूकता शिविर के साथ करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर कुजरा आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने बाल विवाह,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  के ऊपर नाट्य मंचन किया । नारी अस्मिता को लेकर काव्य पाठ , महिला सशक्तिकरण को लेकर भाषण का आयोजन किया गया । विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय के प्राचार्या अमृता मिश्रा ने किया । बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राजेंद्र बहादुर पाल जो विद्यालयों में चलाए जा रहे विधिक जागरूकता कार्यक्रम का अवलोकन करने के उद्देश्य उपस्थित थे, कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करना हम सब का दायित्व है लेकिन विद्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह पाठ्य पुस्तकों में पढ़ रहे सिद्धांतों का अपने जीवन में अनुकरण करते हुए समाज के उन दुर्गुनों को दूर करें जिससे समाज अभी भी अछूता नहीं है । बाल विवाह, डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम एवं चारों ओर फैली गंदगी को लेकर पीडीजे  ने उपस्थित छात्राओं एवं लोगों को आगाह किया और कहा कि स्वच्छता एवं सफाई का हम सबको ध्यान रखना है ।  मौके पर कई छात्राओं ने पीडीजे से कार्य संपादन में आ रही समस्याओं एवं चुनौतियां को लेकर अपने प्रश्न रखे ।  साथ ही साथ बच्चों ने कानून के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर पीडीजे से जानकारियां प्राप्त किया। पीडीजे ने बहुत ही सहज भाव से अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं को बताया छात्र जीवन में असमंजस का होना, मायूसी आना, भावनाओं पर नियंत्रण न होना, करियर को लेकर उहापोह की स्थिति का होना आम बात है। यदि आप मनोयोग से पढ़ाई पर ध्यान दें तो धीरे-धीरे सारे धूंध छंटते चले जाते हैं और जहां आपको पहुंचना है, उस जगह पर आप पहुंच जाते हैं । पीडीजे ने छात्राओं को नशापन एवं अन्य कुरीतियों से दूर रहने का अहवान किया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब आप महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में जाएंगे तो कई तरह के समस्याओं से जूझना पड़ेगा । वैसी स्थिति में विचलित होने से बचें और अपना ध्यान अपने करियर के ऊपर फोकस रखें । डालसा सचिव, राजेश कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान ने भारतीय लोकतंत्र का को गढा है। सारे विधान संविधान से ही निर्गत हैं किंतु हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहना होगा ।  राज्य स्तर पर एवं देश स्तर पर कई योजनाएं- परियोजनाएं सरकार द्वारा चलाई जाती है, जो लोक कल्याणकारी राज्य की संकल्पना को पुष्ट करती है किंतु कई बार उनका लाभ जरूरतमंद को नहीं मिल पाता । छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ मिले । जहां कहीं भी कमी दिखे तो अपनी आवाज़ उठाएं । इस कार्यक्रम में पीडीजे एवं डालसा सचिव के अतिरिक्त मैडम पूनम पाल, पीएलवी जितेंद्र राम एवं रवि कुमार लोहरा भी उपस्थित थे । पीडीजे  ने कार्यक्रम समापन के पश्चात विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष का भी निरीक्षण किया ।  एकलव्य आवासीय विद्यालय के सुचारू पूर्ण रख- रखाव एवं व्यवस्थित पुस्तकालय की तारीफ  करते हुए सफल  विधिक जागरूकता कार्यक्रम संचालन के लिए विधालय के प्राचार्या अमृता मिश्रा को सम्मानित भी किया।

No comments