लोहरदगा: लोहरदगा जिला अधिवक्ता भवन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र बहादुर पाल को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल ने कहा की न्याय का कार्य करते समय इंसान पदाधिकारी नहीं रहता है बल्कि संविधान के रक्षक, गरीबों बेसहारों के प्रति न्याय करने वाला बन जाता है. कभी पक्षपात जाति, धर्म से उठा हुआ विचार न्यायिक पदाधिकारी का होना चाहिए जो मैंने किया. कभी किसी के दबाव मे अपना निर्णय नहीं किया इससे मुझे आत्मसंतुष्ठी है. उन्होंने कहा की मेरी 28वर्ष तीन महीना 15दिनों की सेवा मे किसी भी अधिवक्ता के साथ गलत व्यवहार नहीं हुआ. अधिवक्ता न्याय की कड़ी होते है. उन्होंने कहा की न्याय करना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे जैसे जैसे केस के अंदर घुसते जाते है वैसे वैसे न्याय का रास्ता खुलता जाता है और निर्णय आसान बन जाता है. कभी भी पहले से किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखना चाहिए तभी निर्णय सही लिया जा सकता है. उन्होंने लोहरदगा की आम जनता को कहा की डालसा गरीबों और बेसहारों का सहारा होता है उनसे मार्गदर्शन लीजिए सहायता प्राप्त कीजिए. उन्होंने खूंटी और लोहरदगा को बेस्ट रेटिंग देते हुए कहा की लोहरदगा को 100% नंबर दिया जा सकता है लोहरदगा बहुत ही रामणिक और बेहतरीन स्थानों मे एक है| राजेंद्र बहादुर पाल ने जानकारी दिया की मेरी पहली पोस्टिंग 1999 मई मे बेतिया जिला मे हुआ था, वहां से दुमका, गोड्डा, पलामू, रामगढ़,देवघर तथा लोहरदगा 10वाँ स्टेशन रहा जहाँ से मै अपनी न्यायायिक सेवानिवृत हो रहा हुँ आगे मेरी पढ़ने लिखने मे अभिरूचि है दूसरी कार्यकाल भी सामाजिक रूप से अच्छा करूँगा. लोहरदगा अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पुजारी ने कहा की जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल का कार्यकाल बेदाग और भेदभाव रहित रहा है. राजेंद्र बहादुर पाल मृदुभाषी रहे है इनके कार्यकाल मे न्यायिक भवन की आधारशीला रखी गयी जो लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने इनके उज्जल भविष्य की सुखद कामना किये है |वहीँ बार एसोसिएशन के जिला महासचिव लाल दीपक नाथ शहदेव ने कहा की जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल का सेवाकाल अधिवक्ता और आम जनता के लिए हमेशा सहृदय रहे है कभी जातिवाद और दबाव या प्रेसर मे निर्णय नहीं दिए है जो सबके लिए सुखद कार्यकाल रहा है | इस अवसर पर स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ा कर तथा प्रशास्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया | मौके पर पर न्यायिक पदाधिकारी मे अरविन्द कुमार( डी जे 3),अखिलेश तिवारी(डी जे 1),सुभाष (कुटुंब न्यायाधीश ), पूजा कुमारी लाल, अर्चना कुमारी, सुचिता निधि तिग्गा, राजकल्याण, राजेश कुमार डालसा सचिव उपस्थित थे |
No comments
Post a Comment