Subscribe Us

Breaking News

पीडीजे ने किया जेल का निरीक्षण सीजीएम और डालसा सचिव भी रहे मौजूद

 

लोहरदगा : मंडल कारा लोहरदगा का निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा अधिकार राजेंद्र बहादुर पाल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर जेल अधीक्षक सह एसडीओ अमित कुमार, जेलर सुबोध कुमार, सीजीएम डॉक्टर चंदन एवं डालसा सचिव राजेश कुमार भी अपस्थित रहे। पीडीजे ने जेल के वीभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया । साथ ही साथ पाकशाला में जाकर खाने की गुणवत्ता की भी मुआयना किया । महिला बंदियों से रूबरू होते हुऎ पीडीज ने उनके समस्याओं को भी सुना. वर्तमान पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष का कार्यकाल 31 मार्च 2024 तक की है । अतः उन्हें जेल के अधीक्षक अमित कुमार ने शाल एवं बुके प्रदान कर उनका सम्मान किया ।

No comments