लोहरदगा: नगर क्षेत्र के बाल्मीकि नगर हनुमान मंदिर के प्रांगण में जय श्री राम समिति की बैठक नगर अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार एवं नववर्ष को लेकर खास चर्चा हुई. नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा कि सेवा, संस्कार, धर्म, संस्कृति हमारा परम लक्ष्य है यह लक्ष्य हर इंसान के अंदर होनी चाहिए. सेवा देने का अनेकों प्रकार के मौके होते हैं और ऐसे मौके को बेकार न जाने दे किसी भी धर्म जाति से संबंधित हो. हम सब का एक ही लक्ष्य मानव सेवा होनी चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. संरक्षक बजरंग करुवा, कन्हैया करुवा, रवि करूवा, वीरेंद्र करुवा, बृजमोहन करूवा, मुनि पद करूवा, शंकार मुखी, विजय करूवा अध्यक्ष रमेश करूवा, महामंत्री रोशन करूवा, कार्यकारी अध्यक्ष वीरू मुखी, उपाध्यक्ष रोहित मुखी, प्रीतम मुखी, पवन करूवा कोषाध्यक्ष रोहन करवा, संगठन मंत्री शिवा करवा, संजय करूवा मीडिया प्रभारी रोहन करूवा, संपर्क अभियान प्रमुख मिथिलेश लोहार को बनाया गया. मौके पर जिला संरक्षक अनूप गुप्ता, जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो, प्रदीप साहू, विक्की कसेरा, बजरंग करुवा नगर महामंत्री सुशील पटनायक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
जय श्री राम समिति की बैठक नगर अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न
जय श्री राम समिति की बैठक नगर अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न
Reviewed by M भारत 24 news live
on
March 21, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment