लोहरदगा : जिला स्तरीय पुस्तक मेला-सह-विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन समाहरणालय मैदान में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बेहतर ज्ञान और मस्तिष्क के सही विकास के लिए किताबों का अध्ययन सबसे श्रेष्ठ रास्ता है। सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की सामग्री हमें उपलब्ध होती है लेकिन वे विश्वसनीय और सही कसौटी पर परखी नहीं होती हैं। किताबों से इतिहास, अर्थशास्त्र, अपने आसपास की चीजों को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिलता है। किताब आपके व्यक्तित्व का सही तरीके से विकास करता है। सोशल मीडिया का ज्ञान सीमित होता है। पुस्तक मेला के जरिये विद्यालयों के लिए बेहतर पुस्तक का चयन करने का अवसर आप सभी को मिला है। इस मेला में विभिन्न प्रकाशकों के द्वारा पुस्तकों की प्रतियां मेला में उपलब्ध करायी गई हैं। आप सभी इनमें से श्रेष्ठ पुस्तकों का चयन करें ताकि वे पुस्तकें आपके विद्यालय के पुस्तकालय में भेजी जा सकें। इसका लाभ आपके बाद पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को भी होगा। कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा पुस्तक मेला-सह-विज्ञान प्रदर्शनी के सभी स्टॉलों का भी अवलोकन किया गया जिसमें दिये गये अंक के आधार पर विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च विद्यालय बगड़ू जामनुटोली के निशांत उरांव एवं टीम को बायोगैस प्रणाली से मिथेन गैस बनाये जाने पर ट्रॉफी देकर प्रथम पुरस्कार विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में सभी प्रखण्डों से कक्षा 8-10 के कुल 14 टीमों ने भाग लिया। इसी प्रकार पुस्तक मेला में कुल 11 प्रकाशकों द्वारा स्टॉल लगाया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आंबुज्य पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, सपना सिंह, जितेंद्र मित्तल समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय पुस्तक मेला-सह-विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
जिला स्तरीय पुस्तक मेला-सह-विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
Reviewed by M भारत 24 news live
on
March 15, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment