Subscribe Us

Breaking News

जय श्री राम समिति ने रक्तदान कर एक मरीज़ की बचाई जान

 

लोहरदगा। जय श्रीराम समिति ने सदर अस्पताल में इलाजरत मरीज को ब्लड देकर इलाज में मदद की। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हरिया भंडरा निवासी शंकर उरांव की पत्नी कल्याणी कुमारी प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा व खून की कमी बताई। परिवार के लोग काफी परेशान जय श्री राम समिति से संपर्क किया। समिति के पदाधिकारी दयाशंकर सिंह ने एक यूनिट ब्लड देकर पीड़ित की जान बचाई l दयाशंकर सिंह ने कहा बच्चे को बचाया नहीं जा सका परंतु कम से कम थोड़ी सी प्रयास से मां की जान बचाने में सफल हुए. ऐसे मौके पर समिति हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी l मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी, बजरंग साहू, विराज उरांव, सूची कुमारी, नंदनी कुमारी आदि मौजूद थे l

No comments