Subscribe Us

Breaking News

आंगनवाड़ी सहायिका का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 

लोहरदगा:  उप विकास आयुक्त कार्यालय प्रखंड परिसर में लोहरदगा जिला अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनवाड़ी सहायिका का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की चर्चा की गई. साथ ही स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के बारे में बताया गया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में लोहरदगा जिला का मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हैं तथा रंगोली के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया । जिले के उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह द्वारा सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप गांव के एक मजबूत स्तंभ हैं एवं आपकी सहभागिता मतदान के प्रतिशत में निश्चित रूप से असर डालेगी और हमें आशा हैं कि इस बार  हमारा लोहरदगा मतदान का प्रतिशत 90 % तक पंहुच सकेगा। उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित जन समुदाय को मतदान हेतु शपथ भी दिलवाई गई। जिले के नगर पालिका प्रशासक जयपाल सिंह के द्वारा मतदान में युवा एवं वृद्ध लोगो की सहभागिता को विशेष जोर देने पर बल दिया गया एवं मतदान से संबंधित प्रेरणादायक गीत के माध्यम से सहायिकाओं को संबोधित किया गया। मौके पर स्वीप वरीय पदाधिकारी-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा , स्वीप कोषांग के कर्मी स्वाति, पिरामल फाऊंडेशन, कृष्ण कुमार गुप्ता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कुडू एवं लोहरदगा सदर तथा महिला पर्यवेक्षका उपस्थित थी।

No comments