Subscribe Us

Breaking News

बस दुर्घटना में कई लोग हताहत एवं घायल

 


कडू / लोहरदगा : बिशनपुर प्रखंड के बनालात घाघरा फटी ताड़ के लोग बस में सवार होकर बारात जा रहे थे, जो की कुडु के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कई लोगों के हताहत होने की दुःखद सूचना भी प्राप्त हुई है. बिना किसी विलम्ब के घटना स्थल पर भाजपा लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव एवं अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव पहुँचे. लोहरदगा सदर अस्पताल फिर तुरंत कुड़ु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर घायलों से मिले एवं बेहतर इलाज के लिए घायलों को रिम्स राँची भेजनें की एम्बुलेंस की व्यवस्था की. रिम्स मे बिना विलम्ब के इलाज हो इसे लेकर रिम्स में सीनियर अधिकारियो से बात कर कहा कि मरीज के पहुंचने से पहले स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था तैनात रहे। तात्कालिक मदद के लिए आगे आए युवा एवं स्थानीय लोगों के प्रति समीर उरांव ने आभार जताया और कहा कि इस दुःख की घड़ी मे पूरा भाजपा परिवार सभी के साथ खड़ा है.

No comments