Subscribe Us

Breaking News

भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक

 

लोहरदगा :  भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जिला लोहरदगा की एक विशेष कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष मनीर उराँव की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस बैठक को मुख्य-अतिथि माननीय सांसद श्री सुदर्शन भगत  एवं लोहरदगा लोकसभा के  प्रत्याशीसमीरसमीर उरांव , पूर्व विधायक सधनु भगत , रमेश उराँव, ओमप्रकाश सिंह, बिंदेश्वर उराँव उपस्थित रहे। इस दौरान लोहरदगा आगमन पर समीर उरांव जी का युवाओं की तरफ से भव्य स्वागत किया गया साथ ही कार्यालय पहुंचकर उन्होंने एलईडी प्रचार गाड़ी को क्षेत्र भ्रमण के लिए लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा भाजपा की झंडे दिखाकर क्षेत्र में रवाना की गई।  बैठक का विषय प्रवेश जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने किया फिर मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि भाजपा संगठन एक परिवार है हम सभों का लगातार दायित्व बदलाव होते रहते है और इसी क्रम अल्पसमय में संगठन ने राज्य ,केन्द्र सहीत अनेक सवैंधानिक पदो पर बैठाया नेतृत्व का अवसर दिया है। समीर उराँव को हमेशा एक छोटा भाई कहा हूं और समीर उराँव जी का भी अनुभव सांगठनिक एवं सवैंधानिक रूप से रहा । चुनाव एक प्रक्रिया है जो हर एक पांच वर्ष में होना तय है और व्यवस्थाएं अनुरूप संगठन तैयार करती है। जिस प्रकार से हमने इस लोकसभा को तीन बार लगातार जीता उसी उत्साह से चौथी बार हमसभी कार्यकर्ता मिलकर  सीट को जीताएगें।। समीर उराँव  ने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जाताया और कहा कि हमारे संगठन एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के लक्ष्यों  के साथ अंतोदय के सपनों को लगातार पूरा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए सम्मान निधि ,महिलाओं के लिए गैस शौचालय, बीमार व्यक्ति के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की व्यवस्था, लोकल फॉर वॉकल स्थापित किया। हम सभी जनजातीय क्षेत्र से आते हैं और विगत भाजपा सरकार से पहले केवल कांग्रेस जनजाति समाज अनपढ़ ,गरीब ,असहाय केवल बताती आई उसके उत्थान के लिए किसी प्रकार का कार्य नहीं किया है. आज यदि आदिवासी समाज महुआ संग्रह करता है तो उसकी आमदनी उस महुआ से और कौन-कौन से वस्तुओं का विकास हो सकता है और उसे कैसे ₹5 के स्थान पर ₹150 प्राप्त हो उसकी चिंता कर रही है और वह प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है। शिक्षा के लिए एकलव्य विधालय निर्माण, गाँव आयुष्मान केंद्र की व्यवस्था, सिकल सेल, थैलेसीमिया जांच की शुरुआत की है। मोदी जी ने क्षेत्रीय, स्थानीय को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया जो सभी को सशक्त करता है देश को सशक्त करता है। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और यहां प्रत्येक पदाधिकारी कार्यकर्ता का दायित्व बदलता रहता है। कार्यक्रम का संबोधन पूर्व विधायक सधनु भगत, रमेश उराँव,जिला प्रभारी सुनीता सिंह ,जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, ओमप्रकाश सिंह,बिंदेश्वर उराँव, ब्रजबिहारी प्रसाद, लाल नवल नाथ शाहदेव, श्रीचंद प्रजापति, राकेश प्रसाद, राजमोहन राम,राजकिशोर महतो, विधानसभा प्रभारी अनुप अधिकारी, ने चुनाव की रणनीतियों पर अपने विचार को रखा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री बालकृष्णा सिंह  ने किया। बैठक में भाजपा के जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला के सातों मोर्चा के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष महामंत्री, जिला के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी,सभी माननीय पूर्व विधायक, लोहरदगा जिला से राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य सभी पूर्व एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष ,कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


No comments