Subscribe Us

Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने भगवान शिव की पूजा कर मांगी क्षेत्र में अमन चैन का आशीर्वाद

भंडरा । भंडरा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शनिवार को हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। यहां संतोष पंडित ने विधि विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराया। वहीं यजमान के रूप में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी  मौजूद रही। इससे पूर्व क्षेत्र के भौरो, बेदाल , कुम्हारिया,बुची टोली, भंडरा,चट्टी सहित कई गावों से आए कीर्तन मंडलियों द्वारा हरे रामा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे का कीर्तन किया गया। इससे थाना परिसर सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय में हो गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक हारिस बीन जामा पूजा कार्यक्रम में सामिल हुए मौके पर उन्होंने थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर जिले में अमन चैन का आशीर्वाद मांगा। मौके पर मौके पर प्रशिक्षण प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक ,एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा,थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह, संत कुमार राय, अवर निरीक्षक पप्पू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, किस्सा साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद  थे।

No comments