लोहरदगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने के संबंध में समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में रेलवे, विद्युत, स्वास्थ्य, ट्रैफिक, एंबुलेंस, जेल, पोस्ट/टेलीग्राम, अग्निशमन समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों के नोडल अफसर शामिल हुए जिनके द्वारा अपने-अपने विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों की संभावित सूची से अवगत कराया गया. साथ ही, छूटे हुए पदाधिकारियों/कर्मियों की सूची ईडीसी/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वरीय पदाधिकारी ईडीसी/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग-सह-परियोजना निदेशक, आईटीडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, कारा अधीक्षक अमित कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य संबंधित विभागों व सेवाओं के पदाधिकारी/नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment