सिमडेगा: श्री देवराहा बाबा सेवाश्रम में जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद् कौशलराज सिंह देव जी की अध्यक्षता में सिमडेगा जिला के प्रतिष्ठित एवं प्रबुद्ध पुरोहितों की एक बैठक की गई. इस बैठक में उपस्थित विद्वानों ने अपना अपना मत और पंथ का उल्लेख किया. इस पर चर्चा होते हुए प्रकाश में आया की आगामी 25 मार्च 2024 को प्रतिपदा तिथि आने के कारण रंगोंत्सव मनाया जा सकता है परन्तु देश, काल, सीमा, लोकाचार, कुलाचार, वेदाचार के अवलोकन पर समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की आगामी 26 मार्च 2024 को उदय तिथि प्रतिपदा आने के कारण पूजा पाठ, रंग ग़ुलाल से भगवान एवं अपने पितृदेव को पूजन किया जायेगा. 25 मार्च 2024 को रंगोंत्सव करने पर कोई मनाही नहीं है, परन्तु मूल रूप से होली का रंगोंत्सव 26 मार्च 2024 को ही मनाई जायेगी. इसी प्रकार होलिका दहन का कार्यक्रम 24 मार्च 2024 को रात्रि 10:30 बजे के बाद की जायेगी. बैठक में शिव कुमार पाठक, वासुदेव गौतम, सतीश पाठक, नारायण दास, श्यामसुंदर मिश्र, विद्याबंधु शास्त्री, प्रदीप मिश्रा, सत्यनारायण दास, शशिभूषण पंडा, गोपाल मिश्रा, मणि कुमार मिश्रा, मनोज शाड़ंगी, अमित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार पाठक, कृष्णनंद मिश्रा, सुनील मिश्रा, सोमनाथ मिश्रा, नकुल दास, रविकांत पाठक, कृष्णा शर्मा, भोला शंकर दास आदि अर्चक पुरोहित गण उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment