लोहरदगा : नगर भवन लोहरदगा में स्वास्थ्य आरोग्य दूतों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया I मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो ने कहा कि स्वास्थ्य आरोग्य दूत अपनी भूमिका बहुत ही अच्छे तरीके से निभा रहें है और छात्र छात्राओं को भारत सरकार के 11 मॉड्यूल एवं राज्य सरकार के पांच माड्यूल पर विस्तृत रूप से जागरूक कर रहें है, इसके साथ ही इन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि वे अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, संतुलित रहेंगे तो निर्णय सही ले पाएंगे और हम समाज और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। इस विशिष्ट आयोजन के अवसर पर आयोजित सम्मान समरोह में लोहरदगा जिले के सभी प्रखंड से एक-एक विद्यालय का चयन कर 14 आरोग्य दूतों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। चिन्हित आरोग्य दूतों द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो का अनुभव साझा किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अकाउंट्स मैनेजर, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एसटीटी एवं आर.के.एस. के बीटीटी एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा I आरकेएसके जिला काउन्सेलर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र छात्राएं ,शिक्षक स्वास्थ्य कर्मी एवं C3 संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Home
/
लोहरदगा
/
विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को किया गया सम्मानित
विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को किया गया सम्मानित
विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूतों को किया गया सम्मानित
Reviewed by M भारत 24 news live
on
March 09, 2024
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments
Post a Comment