Subscribe Us

Breaking News

मोटर वाहन दुर्घटना व मुआवजा को लेकर डालसा ने किया कार्यशाला का आयोजन


लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभा कक्ष में मोटर दुर्घटना मुआवजा से संबंधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष श्री राजेंद्र बहादुर पाल, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डिप्टी कमांडेंट तरुण कुमार मंडल, एडीजे थ्री अरविंद कुमार, डालसा सचिव राजेश कुमार, सिविल सर्जन राजमोहन खलखो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्तागण, इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी व पारा लीगल वोलेंटियर को मोटर दुर्घटना मुआवजा एक्ट से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वहीं पीडीजे ने दुर्घटना के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जाने वाले कार्य के  बारे में बताया। उन्होंने 2022 में  हुए कानून संशोधन के अनुपालन पर बल देते हुए कहा कि पुलिस दुर्घटना के हर एक पहलू को बारीकी से जांचे ताकि पीड़ित को मुआवजा एवं दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा सके।  दुर्घटना में घायल व्यक्ति का सहयोग करने वाले व्यक्ति का नाम उसके अनुमति के बिना प्रयोग नहीं करना है। उन्हे परेशान भी नहीं करना है। ताकि लोग आगे भी सहयोग के लिए आएं। उन्होंने कहा कि मोटर दुर्घटना मुआवजा एक्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर इससे संबंधित पीडितों को लाभ दिलाने की दिशा में प्रयत्नशील रहें। उन्होंने बताया की वर्तमान में घायल को सड़क दुर्घटना में  इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने वाले को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाने की घोषणा की गई है। डालसा सचिव श्री राजेश कुमार ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि मोटर दुर्घटना मुआवजा से संबंधित जानकारी लोगों के पास नहीं होने के कारण वे मुआवजा से वंचित रह जाते है। इसे लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है ताकि किसी भी प्रकार के दुर्घटना से बचा जा सके और जान माल का नुकसान न हो। वहीं सिविल सर्जन राजमोहन खलखो, ओरियंटल इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर शिव प्रकाश, अधिवक्ता सीपी पाठक, जेपीएन सिन्हा ने भी अपने बातों को रखा। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित लोगों के द्वारा अनेक संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसका संतोषजनक जवाब दिया गया।  मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, अधिवक्तगण, इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी, पीएलवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

No comments