कैरो / लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी पंचायत अंतर्गत चिपों गांव के एक 35 वर्षीय शोनी देवी ने कैरो थाना में केंस दर्ज नही करने के मामले को लेकर लोहरदगा एसपी हारीश बिन जमा को लिखित आवेदन के माध्यम से शिकायत की है। उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि मेरे पति मिथिलेश यादव सुबह करीब दस बजे भैंस चराने के लिए गये हुए थे तभी गांव के एक परिवार के लोगों के द्वारा उन्हें जान से मारने की कोशिस की गई पर आसपास के लोगों के सहयोग से उसकी जान बच गई। इस घटना में मेरे पति पूरी तरह जख्मी हो गए है उनका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के तुरंत बाद ही कैरो थाना को इसका सूचना दे दिया गया था पर उनलोगों पर मामला दर्ज कर करवाई नही करने से मेरे और मेरे पति की जान में अभी भी खतरा बनी हुई है।
No comments
Post a Comment