गुमला: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर गुमला जिले में चहुंओर लोगों में उत्साह देखने का मिल रहा है। स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में कहीं रंगोली बनाकर, कहीं मेहंदी लगाकर तो कहीं शपथ दिलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान शहर से लेकर गांव तक में चल रहा है। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ; ताकि जिला अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सहित स्वीप सेल के प्रभारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पटेल चौक के समीप लगे सभी ऑटो एवं बस में चुनाव जागरूकता संबंधित पोस्टर व बैनर लगाया। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मतदान संबंधी जानकारी देने वाले पोस्टर-बैनर लगाने का कार्य किया गया। साथ ही आम नागरिकों को मतदान के महत्व की जानकारी दी गई, वहीं जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके नाम जुड़वाने के लिए भी आम नागरिकों को प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सार्वजनिक स्थान, बैंक, एटीएम, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्टीकर, पोस्टर और बैनर लगाने सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में सेल्फी प्वाइंट भी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
No comments
Post a Comment