लोहरदगा - कैरो : प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष, संरक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा, परिश्रम ही सफलता की जननी है। सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा परीक्षा में जिन्हें अच्छा अंक नहीं मिला उन्हें असफलता से निराश नहीं होना चाहिए और फिर से मेहनत करना चाहिए। कक्षा अरुण से प्रथम श्रुति कुमारी, द्वितीय अमन उरांव तथा तृतीय स्मृति कुमारी। कक्षा उदय से प्रथम किट्टू साहु,द्वितीय कैफ अंसारी, तृतीय अंजना उरांव। कक्षा प्रथम रोहित उरांव ,द्वितीय सैफ अंसारी, तृतीय भूमि कुमारी। कक्षा द्वितीय से प्रथम काजल कुमारी,दूसरे स्थान पर शानवी कुमारी,तृतीय स्थान पर सिद्धि कुमारी। तृतीय कक्षा से प्रथम स्थान पर रितिका कुमारी, द्वितीय स्थान पर अमन उरांव तथा तीसरे स्थान पर अनान्या कुमारी रही। चतुर्थ कक्षा से प्रथम स्थान पर दीपिका कुमारी,सुहाना कुमारी व अमित उरांव। पंचम से सूरजमुनी उरांव,फरहान अंसारी,प्रिंस उरांव। षष्ठ कक्षा से मुस्कान कुमारी,काजल कुमारी,नूतन उरांव। सप्तम से राकेश उरांव, सृष्टि उरांव,अर्चना कुमारी। अष्टम से हिमानी पांडे,शशिबाला कुमारी,सौम्या कुमारी। नवम से प्रतिमा कुमारी,सुगंधा कुमारी, निखिल सोनी अव्वल रहें। मौके पर गंगा साहु, डा. भोला प्रसाद, बजरंग उरांव, शंभू सोनी, बजरंग सोनी, रवि प्रजापति, धर्म सहाय उरांव, प्रभु भगत, और अशोक सोनी आदि उपस्थित थें।
No comments
Post a Comment