Subscribe Us

Breaking News

प्राकृतिक आपदा ने मचाया तांडव कई लोगों की ली जान

 


लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड के मुरकी तोड़ार के पहान रामस्वरूप का पुत्र भुवनेश्वर मुंडा 30 वर्ष पोवाल उठाने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान वज्रपात से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इधर रानीगंज में एक पेड़ दीवाल पर गिरने से एक की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत जय श्री राम समिति के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर पहान रामस्वरूप मुंडा से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर जिला संरक्षक अजय सोनी जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो, प्रदीप साहू, नगर महामंत्री शुशील पटनायक, सुदर्शन राम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

No comments