लोहरदगा : रियाडा चौक स्थित मनोकामना मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर तीन दिवसीय अनुष्ठान, कलश यात्रा , दुर्गा पाठ , हनुमान चालीसा, रूद्राभिषेक , चौबीस घंटे का हरि - कीर्तन, पूजन, हवन एवं भव्य भंडारा के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ । यजमान अशोक साहु एवं पुरोहित प्रभाकर पाठक द्वारा सभी अनुष्ठान सम्पन्न कराया गया । मौके पर लातेहार की टीम द्वारा कीर्तन किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से अशोक साहू, मनोज साहू, रोहित साहू, अभिषेक
No comments
Post a Comment