Subscribe Us

Breaking News

मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण

 

भंडरा । लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने भंडरा प्रखंड के विभिन्न गांव में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने भंडरा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 89, 90, 91, 92 93, 94, 95, 96, 102, 103, 104 का निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था की जांच की। इस दौरान बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बलसोता मतदान केंद्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर मतदाता सूची में नाम अंकित की जानकारी लेते हुए निर्भीक होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय मतदान केंद्र के पर्यवेक्षक व बीएलओ से मुलाकात कर स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, लाइट, रैंप, नेटवर्क की जांच की। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान संपन्न कराने पहुंचने वाले मतदान कर्मियों के ठहराव के लिए गडरपो में बनाए गए क्लस्टर की भी जांच कर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। मौके पर सांख्यकी पदाधिकारी गौरिस गौरव मौजूद थे।

No comments