Subscribe Us

Breaking News

लाइसेंसी ह’थियारों का सत्यापन शुरू, इन्हें नहीं करना होगा जमा

 

रांची : राजधानी रांची में लाइसेंसी हथियारों का वेरिफिकेशन शुरू हो गया है। पुलिस अलग-अलग क्राइटेरिया बनाकर उनका सत्यापन कर रही है। शनिवार को 219 लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया गया। ऐसा लोकसभा चुनाव 2024 को पीसफुल गुजारने के ख्याल से किया जा रहा है। थाना स्तर पर पुलिस द्वारा लाइसेंसी हथियार जांचे जा रहे हैं, जिनकी जान को खतरा या थ्रेट मिला है, उनके हथियार जमा नहीं करवाये जा रहे हैं। ऐसे लोगों को रांची के DC के पास आवेदन देना होगा, वहीं इसके बाद डीसी ऑफिस से वह आवेदन थाना पहुंचेगा और उस व्यक्ति का हथियार चुनाव के दौरान जमा नहीं किया जायेगा। वहीं, बैंकों के सिक्योरिटी गार्ड, राइफल एसोसिएशन के सदस्यों का भी हथियार जमा नहीं होगा। जिन लोगों को फिलहाल लाइसेंसी हथियार रखने की जरूरत नहीं है, उन्हें हथियार थाना या बंदूक घर में जमा करने को कहा गया है। गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकांश लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के द्वारा जमा करवा लिया जाता है। चुनाव खत्म होने के बाद लाइसेंस धारकों को उनके हथियार वापस किये जाते हैं। हथियारों के सत्यापन के दौरान यह भी देखा जाता है कि ऐसे किसी व्यक्ति के पास तो हथियार नहीं है जो अब काफी बूढ़ा हो चुका है और वह हथियार चलाने में अक्षम हो, ऐसे लोगों के लाइसेंस को रद्द करने के लिए पुलिस के द्वारा डीसी को लिखा जाता है। हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति जो हथियार रखे हुए हैं, अगर उसे कोई धमकी मिला हुआ है तो वह उससे संबंधित आवेदन डीसी को देंगे। लाइसेंसी हथियार के साथ-साथ लाइसेंस नंबर की भी जांच की जाती है। इसका एक फायदा यह भी है कि अगर कोई गलत लाइसेंस पर हथियार रखे हुये है तो इसकी जानकारी मिल जायेगी और फिर उसका हथियार जब्त कर लिया जायेगा।

No comments