Subscribe Us

Breaking News

शारीरिक अस्वस्थता/बीमारी/विकलांगता के कारणों से निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन

 

लोहरदगा : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कतिपय मतदान कर्मियों द्वारा अपनी शारीरिक अस्वस्थता/बीमारी/विकलांगता के कारणों से निर्वाचन कार्य से विमुक्ति हेतु अभ्यावेदन समर्पित किये गए थे जिनका चिकित्सीय परीक्षण झारनेट सभाकक्ष में गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया। इसमें कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 77 कर्मी मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए और 05 अनुपस्थित रहे। मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी समेत मेडिकल बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

No comments