लोहरदगा : विद्या भारती योजना अनुसार शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर,मनोहर लाल अग्रवाल इंटर महाविद्यालय का संयुक्त रूप से त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का प्रारंभ हुआ. कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल , सचिव अजय प्रसाद, तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, सुनील सिंह एवं सुरेश चंद्र पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने कार्यशाला का महत्व बताते हुए कहा कि सत्र के आरंभ में सभी आचार्य सामूहिक रूप से सकारात्मक ऊर्जा से वर्ष भर की योजना बनाते हैं और उनका क्रियान्वयन करके विद्या भारती के उद्देश्य को सफल बनाने में कामयाब होते हैं। अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल नेअपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से विद्या भारती की योजना एवं लक्ष्य के अनुसार आचार्यों को योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य का संपादन करना चाहिए। उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय ने किया. मंच संचालन राजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव अजय प्रसाद ने स्थायी भौतिक सामग्री से संबंधित सभी प्रकार के पंजी को सत्यापित किया। तृतीय सत्र में विद्यालय के सबल एवं निर्बल पक्ष पर प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में गहन समीक्षा की गई। चतुर्थ सत्र में आचार्य भारती गठन, दिवस अधिकारी का निर्धारण एवं शून्य कालांश के महत्व पर विस्तार से चर्चा हुई। पंचम सत्र में प्रांतीय कार्य योजना एवं शैक्षिक पंचांग, वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से विचार किया गया। प्रथम दिन के कार्यशाला का समापन संघ प्रार्थना के साथ किया गया।
No comments
Post a Comment