Subscribe Us

Breaking News

उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक

लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कृषि व इससे संबद्ध विभागों की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की समीक्षा की गई जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में भौतिक व वित्तीय प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें बीज वितरण, कृषक पाठशाला अंतर्गत किये गये निर्माण कार्य, उनका भौतिक सत्यापन, कर्मियों का मानेदय भुगतान  पर चर्चा की गई। आकाशी ग्राम में एग्रीमार्ट गांव का मॉडल अंतर्गत जैविक खेती, लिफ्ट इरीगेशन, जीवामृत व वर्मी कंपोस्ट तैयार करना आदि पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना में आच्छादन से संबंधित प्रमाण-पत्र राज्य को भेजे जाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। ई-केवाइसी के लंबित मामले में त्रुटि सुधार कर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मत्स्य विभाग की समीक्षा में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा समेकित मत्स्य पालन योजना, फीड बेस्ड फिशरीज, मत्स्य विपणन, तालाब-जलाशय निर्माण, मत्स्य प्रसाद अनुसंधान प्रशिक्षण योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। भूमि संरक्षण की समीक्षा में विभाग द्वारा संचालित योजना में लाभुकों के चयन हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति द्वारा डीप बोरिंग, पर्क्युलेशन टैंक, पंपसेट वितरण, मिनी टैªक्टर का वितरण आदि . योजनाओं में बाकी बच गये लक्ष्य में लाभुकों का चयन एक सप्ताह के अंदर कर सत्यापन का कार्य करा लिये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में सहकारिता, पशुपालन, गव्य विकास, उद्यान आदि विभागों के संचालित योजनाओं व वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला कृषि पदाधिकारी शिव पूजन राम, जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी नीलम सरोज एक्का, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय राम, समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments