Subscribe Us

Breaking News

बिजली के खंभे से पटवन के लिए लगा केविल तार की चोरी

 



भंडरा:  थाना क्षेत्र के भैसमुंदो बगीचा टोली में चोर करीब 150 मीटर (25 हजार रुपये) के बिजली के तार की चोरी कर ले गए। भंडरा थाना क्षेत्र के भैसमुंदो बगीचा टोली में कृषि विभाग द्वारा  खंभे से पटवन के लिए केविल तार से किसानो को पटवन की सुविधा दी गई थी. रात चोरों ने केविल तार काटकर चुरा ले गए. चोरी गए तार की कीमत करीब 25  हजार रुपये आंकी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि किसानो के पटवन के लिए बिजली व कृषि विभाग द्वारा खेतो में पटवन के लिए  बिजली खंभे से केविल तार लगाकर किसानो के खेतो तक पहुंचाया गया था । बीती रात चोरों द्वारा करीब 150 मीटर केविल तार को काट कर चोरी कर ली गई । बिजली तार के चोरी होने से किसानो को पटवन की समस्या उत्पन्न हो गई है ।

No comments