Subscribe Us

Breaking News

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में पूर्व छात्र अभिनव आनंद पांडेय का अभिनन्दन समारोह आयोजित

 

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में पूर्व छात्र अभिनव आनंद पांडेय का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, ओम और सरस्वती मां के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया| पूर्व छात्र अभिनव आनंद पांडेय ने सिद्धांत ज्योतिष विषय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए, वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है| अभिनंदन समारोह में अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय और महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से अभिनव आनंद पाण्डेय और उनकी माताजी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, महाविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया| पूर्व छात्र अभिनव आनंद पांडे ने कहा कि विद्यार्थी अगर लक्ष्य बनाकर प्रयास करें तो उन्हें शीघ्र ही सफलता मिलती है व गुरुजनों की मार्गदर्शन से विद्यार्थी प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी| अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि हमारे बीच के पूर्व छात्र अभिनव आनंद पांडे ने गुरुजनों क़े मार्गदर्शन और अपने मेहनत के कारण स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अपने माता-पिता और पूरे महाविद्यालय परिवार का नाम रोशन किया| उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि ज्योतिष विज्ञान अपने आप में संपूर्ण विज्ञान माना गया है, उन्होंने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा- अपनी मेहनत से नए अनुसंधान करें और कीर्तिमान स्थापित करें| महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जटिलता से भागना नहीं चाहिए सवाल कितना भी जटिल हो उसको ठीक करके ही दम लेना चाहिए, उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि रुचि के अनुसार विषय चुनना चाहिए और उसमें सफलता हासिल करनी चाहिए| कार्यक्रम का संचालन स्नेहा शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन रितेश कुमार पाठक ने किया| अतिथि परिचय का कार्यक्रम रेणु कुमारी ने कराया| कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, चेतना प्रिया, आरती भगत, सनोज कुमार साहू सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

No comments