लोहरदगा: डॉ अरूण उराँव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के अपने घोटाले पकड़े जाने पर वह केंद्र सरकार भाजपा एवं आयकर विभाग को कटघरे में खड़ा करके झूठी बातें कर रही है, लेकिन न्यायालय में अपने बचाव के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है। जबकि आयकर विभाग ने डिफाल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड़ रुपए के प्रयोग पर रोक लगाई है ना कि बैंक अकाउंट को फ्रिज किया है। अपनी गलतियों को बताने की बजाय अपने खाते फ्रीज होने की तुलना लोकतंत्र की हत्या से करना देश का अपमान है। कांग्रेस ने 180000 करोड़ रूपया का कोयला, 176000 करोड़ का 2G स्पेक्ट्रम, 3600 करोड़ का हेलीकॉप्टर, 70000 करोड़ का कॉमनवेल्थ गेम्स और 5000 करोड़ का नेशनल हेराल्ड घोटाला किया है. वहीं राहुल गांधी स्वयं चार्टर प्लेन में घूम रहे हैं मगर कह रहे हैं कि कांग्रेस के पास ट्रेन में आने जाने का भी पैसा नहीं है. सारे प्रावधानों की जानकारी होने के बावजूद कांग्रेस ने 14 लाख नगद चंदा लिया है और 105 करोड़ का टैक्स बकाया होने के बावजूद मात्र 2.5 करोड़ ही जमा कराया है. कांग्रेस ने उस समय कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है क्योंकि कांग्रेस इस बात से सहमत थी कि 105 करोड रुपए का आयकर वैध है। आयकर मामले में हर न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया है लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ी है. कांग्रेस के कई खाते संचालित हैं और कांग्रेस के पास एक से अधिक पैन कार्ड भी हैं, एक से अधिक पैन कार्ड होना स्वयं कांग्रेस के संविधान के विरुद्ध है। भारत के हर नागरिक और संस्था को भी आयकर नियम मानने होंगे और फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही खुद को संविधान से ऊपर क्यों समझते हैं। कांग्रेस जब तक टैक्स की पूरी राशि नहीं जमा करेगी तबतक ब्याज की राशि बढ़ती रहेगी और यह राशि 135 करोड़ से बढ़कर 140 करोड़ भी हो सकती है. कांग्रेस के इस मामले को वसूल की जाने वाली राशि पर रोक के लिए पहले कमिश्नर अपीलेट में अपील की जहां नोटिस पर रोक लगाने की अर्जी को खारिज कर दिया गया. इसके बाद कांग्रेस आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और फिर दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंची, दोनों ही जगह पर कांग्रेस को फटकार मिली और नोटिस पर रोक लगाने से मना कर दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने न सिर्फ आदेश को सही ठहराया, बल्कि आयकर विभाग पर नोटिस देने से रोकने के लिए मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद आयकर विभाग रूटिंग नोटिस देकर तीन-चार बैंक खातों को अटैच कर दिया इसके बावजूद कांग्रेस के कई बैंक खाता संचालित हैं । कांग्रेस के बैंक खाते में 1000 करोड रुपए की राशि और 500 करोड रुपए के अचल संपत्ति अभी भी है. मौके पर जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ,जिला मंत्री अनिल उराँव, ओबीसी मोर्चा गढ़वा प्रभारी, अजय पंकज ,जिला मिडिया प्रभारी पशुपति नाथ पारस उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment