लोहरदगा - भंडरा : प्रखंड के अखिलेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में जय श्रीराम समिति की बैठक अमरेश साहू की अध्यक्षता में की गई. आयोजित बैठक में जिला संरक्षक अजय सोनी, जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो, नगर अध्यक्ष दीपक साहू नगर महामंत्री सुशील पटनायक, प्रखंड प्रभारी अमरेश साहू, बबलू पंडा उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार एवं होली मिलन समारोह को लेकर चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष - सूरज ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष - विवेक साहू , ऋषभ साहू महामंत्री - चंदन लेहरी उपाध्यक्ष - पंकज यादव, विक्रम लेहरी, राजेश भगत कोषाध्यक्ष - विशाल सोनी सह कोषाध्यक्ष - रूपेश साहू संगठन मंत्री -विशाल कुमार, रोहित साहू, शुभम पुरोहित, मन्नू गुप्ता मीडिया प्रभारी - शुभम साहू, संपर्क अभियान प्रमुख अश्वनी यादव,आकाश कुमार यादव,विकास कुमार,सौरभ कुमार,अभिजीत गुप्ता,विवेक कुमार एवं आकाशी पंचायत अध्यक्ष - संतोष महतो कार्यकारी अध्यक्ष - राहुल महतो,मुकेश राम महामंत्री - अनिल साहू उपाध्यक्ष - वीर कुमार सिंह,मनु वर्मा,सूरज साहू कोषाध्यक्ष - प्रकाश साहू सह कोषाध्यक्ष - ज्ञानु वर्मा संगठन मंत्री - छोटू साहू,धर्मेंद्र साहू को बनाया गया.जिला संचालन समिति सदस्य ओम महतो ने कहा प्रखंड कमेटी विस्तार होने से संगठन और भी मजबूत हुई है. संगठन में ही शक्ति है संगठन के बिना सब अधूरा है, कहा कि जल्द ही सभी प्रखंडों में कमेटी बना ली जाएगी साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सूरज ठाकुर ने कहा नववर्ष के उपलक्ष पर पूरे भंडरा प्रखंड से लोहरदगा शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे . प्रखंड प्रभारी अमरेश साहू ने कहा इस बार का नववर्ष ऐतिहासिक होगा सनातन समाज जाग चुका है पश्चिमी सभ्यता को छोड़ भगवा में रंगने के लिए आतुर है. कार्यक्रम के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर नीरज कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, बनारसी यादव, अभिजीत गुप्ता, प्रेम कुमार, अनिल साहू, किशोर साहू, शशि राम, प्रकाश साहू, वीरेंद्र साहू, गुड्डू साहू, राहुल महतो, मुकेश वर्मा, बदेल महतो, उज्जवल कुमार, दीपक महतो समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे .
No comments
Post a Comment