लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध एसपी हारिस् बिन ज़मां की अगुवाई में सदर थाना की पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसके तहत रविवार को पुलिस ने शहरी क्षेत्र के एक दुकान से एक किलो गांजा व सीगरेट मे गांजा भरा हुआ बरामद किया है. इस मामले मे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी रतनेश मोहन ठाकुर ने कहा कि गिरफ्तार युवक सौरव कुमार पिता भुनेश्वर साहू अपने दुकान में गांजा बेचा करता था। जिसकी गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पास से गांजा व गांजा भरा सिगरेट बरामद की है। इसके विरुद्ध सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे भी मादक पदार्थों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रखेगी।
No comments
Post a Comment