लोहरदगा: लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर किया गया. उप विकास आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदीयों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और गैर सरकारी संगठन की महिला सदस्यों को मतदान की शपथ दिलायी गई। मतदाता प्रतिज्ञा अंतर्गत भारत देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गई। समाहरणालय परिसर लोहरदगा से एक जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा हरी झंडी दिखायी गयी। इस जागरूकता रथ के जरिये ऑडियो के माध्यम से मतदान हेतु अपील की जाएगी। शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। यह रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर मैना बगीचा, पावरगंज चौक, पुनः मैना बगीचा होते हुए समाहरणालय परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान रैली में शामिल जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदीयों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और गैर सरकारी संगठन की महिला सदस्यों द्वारा आगामी निर्वाचन में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की गई। उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, जेएसएलपीएस डीपीएम अनीता केरकेट्टा समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए।
No comments
Post a Comment