Subscribe Us

Breaking News

अनुसमर्थन दल ने ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

भंडरा । राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन 2024 के तहत अनुसमर्थन दल ने गुरुवार को प्रखंड उदरंगी, मसमानो पंचायत का क्रमवार निरीक्षण किया। इस दौरान दल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जल छाजन, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि के तहत प्रखंड में हुए कार्यों का जायजा लिया। अनुसमर्थन दल में ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव  चंद्र भूषण , प्रशाखा पदाधिकारी पिंटू कुमार एवं मनरेगा सहायक विजय कुमार शामिल थे। दल ने क्रमवार भंडरा प्रखंड के उदरंगी , मसमानों पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया साथ ही लाभुकों से संवाद किया। अनुसमर्थन दल के सदस्यों ने प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर बीडीओ प्रतिमा ककुमारी बीपीओ अभिषेक किशोर, मुखिया परमेश्वर महली, कनीय अभियंता रविशंकर भगत आदि उपस्थित थे।

No comments