भंडरा । भंडरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बीती रात प्रखंड के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की गई. प्रखंड के मसमानों , उदरंगी में छापेमारी अभियान चलाते हुए दो लोगों के खिलाफ भंडरा थाने में कांड संख्या 14/24 धारा 290 भादवि 47(A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । छापामारी अभियान में पुलिस ने 30 लीटर अवैध देशी महुवा शराब बरामद किया गया है, जबकि 45 लीटर जावा महुवा को पुलिस ने नष्ट कर दिया है । थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्योहार के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह अभियान चलाया था जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मसमानो व उदरंगी में पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त कर काफी मात्रा में देशी शराब को नष्ट किया गया है । पुलिस आरोपी दोनो महिलाओं की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है। उन्होंने बताया कि होली के दिन शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश भी जारी किया गया है। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति में उपद्रवियों पर नकेल कसने को तैयार है.
No comments
Post a Comment