Subscribe Us

Breaking News

समीर उरांव ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 

कैरो / लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार समीर उरांव  दिन रात और प्रचंड गर्मी के बाद भी अहले सुबह से देर रात तक निर्बाध रूप से ताबड़तोड़ तूफानी जनसंपर्क अभियान चला रहें हैं। प्रखंड क्षेत्र के खंडा गांव में जनसंवाद और जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें खंडा सहित कैरो क्षेत्र का सघन दौरा किया। उनके जनसंवाद और जनसंपर्क से क्षेत्र के हर वर्ग और समुदाय के लोग जुड़ रहें है और गाजे- बाजे ढोल- ताशे के साथ उनका अपने  क्षेत्र में अभूतपूर्व स्वागत कर रहें हैं। भाजपा लोकसभा सांसद प्रत्याशी समीर उरांव के प्रत्याशी बनाए जाने से क्षेत्र की जनता में उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोहरदगा लोकसभा से मुझ पर विश्वास जताया हैl इस विश्वास को कायम रखने के लिए हमें अपने बहुमूल्य मतों से आशीर्वाद दें तो निश्चित रूप से लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के बड़े मुद्दे को लेकर देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा में आपकी आवाज बनकर गुजूंगा. मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष लखन उरांव, हीरा सिंह, बजरंग उरांव, राजेंद्र महतो,दीपक साहू, राममोहन रविदास,विनोद रविदास,कैलाश महतो, सुरेंद्र साहू, धनेश्वर साहू, शिवनारायण सिंह, देवनारायण साहू,मदन उरांव, संदीप साहू,बना उरांव, लखन उरांव ,सुभाष उरांव, विकास साहू ,जयू सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।

No comments