Subscribe Us

Breaking News

सेविका-सहायिकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लिया संकल्प

 

भंडरा । आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर  प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल हुई। इसमें लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे आदि नारे लगाए ग्ए. यह रैली आंगनबाड़ी से निकल कर अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया. साथ ही कर्मियों ने मतदाता को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। सीडीपीओ नंदी रानी  ने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए। क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है। अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है। बिना किसी डर के, स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके, जो समाज के सरोकार के प्रति उत्तरदायी हो। मौके पर सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका मौजूद थीं।


No comments