लोहरदगा : डॉ रामेश्वर उराँव, माननीय मंत्री, वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड रांची, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुल 17 नये पथों का शिलान्यास और 26 पुराने पथों के सुदृढ़िकरण एवं ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल के तीन उच्च स्तरीय पुलों का शिलान्यास नगर भवन, लोहरदगा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। 17 नये पथों की कुल लंबाई 25.470 किमी है जिसका निर्माण 2391.417 लाख रूपये और 26 पुराने पथों का सुदृढ़िकरण जिसकी कुल लंबाई 72.71 किमी है 3802.76 लाख रूपये की लागत से पूर्ण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल की ओर से कोयल नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 728.768 लाख रूपये, चारागादी नदी पर 287.692 लाख रुपये और भुजनिया नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 443.222 लाख रूपये की लागत से होगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, रोहित कुमार, कार्यपालक अभियंता आरईओ, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व अन्य उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment