Subscribe Us

Breaking News

गरीब किसानों को खेती के लिए मिला जोड़ा बैल

भंडरा : प्रखंड के छोटे एवं सीमांत किसानों को खेती-बारी करने के लिए जोड़ा बैल दिया जा रहा है । जोड़ा बैल योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड के भौरो पंचायत के दो लाभुको को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी व स्थानीय मुखिया सुमंती तिग्गा ने जोड़ा बैल वितरण किया । मौके पर पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड के छोटे एवं सीमांत तीन किसानों के बीच जोड़ा बैल वितरण करने का लक्ष्य रखा था, जिसके तहत शुक्रवार को भौरो के एक व भीठा के पशुपालक किसान को जोड़ा बैल दिया गया । पशुपालन योजना के अंतर्गत, योजना का क्रियान्वयन 90% अनुदान राशि और 10 फीसदी लाभुक अंशदान की राशि देना था । तीन जोड़ा बैल वितरण करने की योजना के तहत लाभुकों का चयन पहले ग्राम सभा द्वारा किया गया था . इसके बाद प्रखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित लाभुकों ने अनुशंसा की . इस योजना में एसटी, एससी, आदिम जनजाति और दिव्यांग किसानों को प्राथमिकता दी जानी थी . लाभुक झारखंड का निवासी होना चाहिए. इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया गया , जिनके पास खेती योग्य जमीन हो और जो बीपीएल की श्रेणी में आते हों । मौके पर सुनील उरांव, सुमित उरांव, सोमरा उरांव, जगजीवन उरांव अन्य ग्रामीण उपस्थित

No comments