लोहरदगा - सेन्हा : प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत अन्तर्गत चंदवा गढ़गांव के बारह सौ फीट ऊंची पहाड़ी पर गुफा में स्थित भगवान शंकर जी का महाशिवरात्रि के मौक पर भक्तों ने आस्था और भक्ति भाव से हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना किया और अपने तथा क्षेत्र की सुख शांति के लिए भगवान श्री भोलेनाथ से मंगल कामना किया. महादेव मंडा के नाम से यह पहाड़ी गुफा क्षेत्र में चर्चित है. दिन भर पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ रही जिससे पूजा के लिए गुफा तक भक्तों का लम्बी कतार लगी हुई थी. वही त्रिलोकी सिंह,दीपक उरांव, हौड़ा उरांव,गोपाल ठाकुर, उदय सिंह,शीला उरांव ने बताया कि बारह सौ ऊंची पहाड़ के गुफा में स्थित भगवान शंकर जी का पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. महिला पुरुष छोटे बड़े बच्चे बच्चियां सभी लोगों द्वारा उमंग व उल्लाश के साथ श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान श्री भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया गया. साथ ही कहा की इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव मंडा में बारह घंटे का अखंड हरिकृतन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी श्रद्धा भक्ति व आस्था के साथ भगवान शंकर एवं माता पार्वती का पूजा अर्चना किया गया जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण रहा.
No comments
Post a Comment