Subscribe Us

Breaking News

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु गठित सभी कोषांगों की बैठक



लोहरदगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में  लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु गठित सभी कोषांगों की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त द्वारा सभी कोषांगों के आवंटित कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिये गये। उपायुक्त द्वारा कार्मिक कोषांग, सामान्य निर्वाचन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, वाहन कोषांग, मीडिया कोषांग समेत अन्य कोषांगों की समीक्षा की गई। बैठक में दिनांक 18 अप्रैल तक जिला के सभी प्रखण्डों के भौतिक निरीक्षण संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई जो निरीक्षण वरीय पदाधिकारियों द्वारा की गई थी। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार और सभी कोषांगों के वरीय, नोडल व प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments