लोहरदगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों को लेकर सभी कोषांगों के वरीय, नोडल व प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में मतदाता सूची, मतदाता पर्ची का वितरण, पीठासीन पदाधिकारी के लिए अब्सेंटी, शिफ्ट और डिलिट मतदाता की सूची उपलब्ध कराना, मतदाता पहचान पत्र का वितरण, मतदान कर्मियों का रेण्डमाइजेशन, पोस्टल बैलेट के लिए प्राप्त आवेदन की स्थिति, मतदान केंद्र के लिए रूट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, बैलेट पेपर की स्थिति, निर्धारित मतदान केंद्रांे की स्थिति, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में की जा रही कार्रवाई, व्यय की मॉनिटरिंग, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के मॉनिटरिंग की स्थिति, माइक्रोऑब्जर्वर के प्रतिनियुक्ति व प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत के लिए अधिष्ठापित कंट्रोल रूम, आईटी एप्लीकेशन व महत्वपूर्ण टॉल फ्री नंबर की स्थिति, मतदान दिवस के लिए की जानेवाली तैयारी, सभी प्रखण्डों में मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं व प्रतिनियुक्ति वॉलेंटियर्स की स्थिति, मतदान केंद्र के लिए वाहन की व्यवस्था, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति, विधि-व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोंरेंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुजाता कुजूर समेत अन्य कोषांगों के वरीय,नोडल,प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment