लोहरदगा: लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर लोहरदगा में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी गयी। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्णा एवं पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। इसके अंतर्गत दिनांक 24 अप्रैल 2024 तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024 तक होगी. 12-लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 13 मई 2024 को होंगे। मतगणना 4 जून 2024 को होगी। लोहरदगा जिला में निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया के बेहतर आयोजन के लिए कुल 19 कोषांगों का गठन किया गया है जो क्रियाशील हैं। मतदान के लिए पहला रैंडमाइजेशन दिनांक 15 अप्रैल को किया गया जिसके अनुसार कुल 375 बैलेट यूनिट, 375 कंट्रोल यूनिट और 417 वीवीपैट (रिजर्व सम्मिलित) हैं। कमीशनिंग 1 मई से 10 मई 2024 तक की जाएगी। मतदान को लेकर 30 अप्रैल 2024 से 6 मई 2024 तक बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। जिन्होंने घर से मतदान के लिए फॉर्म भरा है उनकी होम वोटिंग फर्स्ट राउंड में 2 से 7 मई 2024 तक जाएगी। सेकेंड राउंड की वोटिंग 9 से 10 मई 2024 तक होगी। पोस्टल बैलेट की वोटिंग 7 से 9 मई 2024 तक होगी। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन के लिए जेनरल ऑब्जर्वर के रूप में केडी कुंजन, (भा०प्र०से०, 2009 बैच), पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में मनोज कुमार (भा०पु०से०, 2006 बैच और व्यय प्रेक्षक के रूप में रिजॉय कृष्णन (IDAS, 2012 batch) की प्रतिनियुक्ति की गई है। कुल 68 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 5 एफएसटी और एस एसटी दल गठित है और क्रियाशील है।
सुरक्षा के इंतजाम पूरे : पुलिस अधीक्षक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन को सफल आयोजन हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की मांग की गई है। बेहतर कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। प्रत्येक बूथ कवर किया गया है। कुछ बूथों में हेलिकॉप्टर से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सुदूरवर्तीवर्ती बूथों में भी मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा। मौके परअपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment