रांची : सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि विभिन्न तरह के आरोपो और कोर्ट का सामना कर रहे 25 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली और फिर इनको राहत पहुंचाने की कोशिश की गयी या पहुंचा दी गयी। सोरने ने कहा, 25 से 23 नेताओं को तो तत्काल राहत मिल गयी। सीएम चंपाई सोरेन ने अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये बात कही। चंपाई सोरेन ने इस बाबत आगे कहा, वाकई, यह कमाल की वाशिंग मशीन है। इसने भ्रष्ट्राचार के आरोपों एवं पापों को धोने में गंगा मईया को भी पीछे छोड़ दिया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के बाद से भ्रष्टाचार के लिए केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करने वाले 25 प्रमुख राजनेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन नेताओ में लगभग सभी प्रमुख दलों के नेता है। अखबार के मुताबिक इन आरोपी नेताओं में से 10 कांग्रेस से हैं। राकांपा और शिवसेना से 4-4 नेता है। टीएमसी से 3 नेता है। साथ ही टीडीपी से 2 और एसपी और वाईएसआरसीपी से 1-1 नेता हैं। इनमें से 3 को तत्काल राहत मिल गयी है। इधर, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिख कर बीजेपी पर निशाना साधा है। पोस्ट में उन्होंने भी इंडियन एक्सप्रेस की इसी रिपोर्ट का हवाला दिया है। महुआ ने अपने पोस्ट पर लिखा 'खुले हैं बीजेपी के द्वार आ जाओ नहीं तो अब के बार- तिहाड़। इस पोस्ट से उन्होंने सीधे बीजेपी पर इस बात का आरोप लगाया है कि जो लोग बीजेपी में शामिल नहीं होते हैं उनपर कई तरह के आरोप लगाकर केंद्र की सरकार जेल भेजने का काम करती है।
No comments
Post a Comment