Subscribe Us

Breaking News

भाजपा ने मनाई 45वीं स्थापना दिवस

 

लोहरदगा : बक्शी डिप्पा स्थित भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की 45वीं स्थापना दिवस मनाई गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहरदगा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व विधायक कमलेश उरांव उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में भाजपा का झंडा लगाए हुए थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों एवं आदर्शों पर आधारितहै. यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि भाजपा के विचार को कहना हो तो एक वाक्य में कहा जा सकता है कि भारत माता की जय. इसका अर्थ है अपना देश जो हिमालय से कन्याकुमारी तक फैली हुई है जिसे प्रकृति ने हमें अखंड भूभाग के रूप में दिया है. यह देश हमारी माता है और हम सब इसकी संतान हैं इस माता की जय कहने से हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, हमारा संकल्प और हमारा वैभव प्रकट होता है. ब्रजबिहारी प्रसाद ने कहा कि 6 अप्रेल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. इसका लक्ष्य ही था भारत की मूल संस्कृति का विकास करना इसके लिए कई प्रकार के संघर्ष किए गग। अंततः हम सभी सफल हुए और परिणामस्वरूप गौरवशाली भारत की ताकत आज पूरे विश्व देख रहा है . मंच संचालन जिला महामंत्री बालकृष्णा सिंह ने की। मौके पर मदनमोहन पाठक, विनोद राय, राजेंद्र खत्री, मोहन साहू, नीरज कुमार नलिन ,सामेला भगत,मीना बाखला ,नवीन कुमार, टिंकू त्रिवेणी दास, ब्रजकिशोर साहू लाल ललित नाथ शाहदेव, उमेश  कास्यकार ,ओम सिंह, बलराम ओझा, शिव पूजन सिंह, लाल राधेश्याम नाथ शाहदेव, हीरालाल अग्रवाल,गोपाल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

No comments