लोहरदगा-भंडरा: भंडरा प्रोजेक्ट बंशीधर कन्या स्कूल की छात्रा पार्वती कुमारी, पिता रामचरण प्रजापति ने जैक मैट्रिक बोर्ड में 92 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में अव्वल रही। उक्त स्कूल में 181 में 79 छात्र पहले और 83 छात्र दूसरे स्थान पर रहे। इसमें करीना साहू को 84 और अंजनी कुमारी 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। जबकि लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल में 187 छात्रों में 83 छात्र पहले स्थान पर और 85 छात्र दूसरे स्थान पर रहे। यहां विनोद साहू का बेटा श्याम कुमार सर्वाधिक 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। यहां ज्योतिष प्रजापति को 89 और उर्वशी व चंदन महतो को 81-81 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। भंडरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 47 छात्र पहले और छह छात्र दूसरे स्थान पर रही। यहां रंजीता कुमारी को सर्वाधिक 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। केजिबिभि में जोही उरांव को 85, अलतिहा प्रवीण 84, लक्ष्मी कुमारी 84, रानी कुमारी 82, सलमी निशिता पन्ना 82, गुलजहां 82, अस्मिना खातून 81, निकिता कुमारी 81 और नेहा कुमारी को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। शिक्षकों ने उक्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments
Post a Comment