खूॅंटी : जिला के जंगल में छिपाकर रखे गए 97.50 लाख के 650 किग्रा डोडा खूॅंटी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार खूॅंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के चाराडीह जंगल में अवैध रूप से डोडा छिपा कर रखा गया है। गठित छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए चाराडीह गांव स्थित जंगल में छिपाकर रखे गये 35 बोरा में 650 किग्रा अवैध डोडा बरामद किया। बरामद डोडा का एनसीबी द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर 97,50,000 रूपया बताया गया है।
No comments
Post a Comment