Subscribe Us

Breaking News

नव वर्ष हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा यह खुशियों का सौगात लेकर आई है - श्री सुरेश चंद्र पांडे

 


लोहरदगा : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में नव वर्ष महोत्सव विक्रम संवत 2081 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ भारत माता की जय एवं नव वर्ष मंगलमय हो तथा वंदे मातरम के गगन भेदी नारों के साथ भैया बहनों का पद संचलन शारदा नगर मुख्य पथ होते हुए मनोहर लाल अग्रवाल इंटर महाविद्यालय प्रांगण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री महेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए भैया बहनों को नववर्ष की शुभकामना प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुरेश चंद्र पांडे ने कहा नव वर्ष हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा यह खुशियों के सौगात को लेकर आई है. इस अवसर पर हम राजा विक्रमादित्य के महान पराक्रम को याद करते हुए घर-घर में दीप जलते हैं भगवान राम के महान त्याग एवं पराक्रम की गाथा को हम गाते हैं. इस अवसर पर हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के गुन गाथा को याद करते हैं. कार्यक्रम के पश्चात भैया बहनों एवं सभी आचार्य गण के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर सुनीता, मीनाक्षी, लक्ष्मी,  दीपिका , गणेश साहू, अशोक प्रसाद, प्रमोद, अशोक कु सिंह , रवि रंजन कु. उपाध्याय समेत सभी आचार्य गण उपस्थित रहे।

No comments