गुमला: संसदीय क्षेत्र के ग्राम टोटो में सरहुल पर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकाला गया, इसमें अनेक खोड़हा दल शामिल हुए। इस सरहुल जुलूस में मुख्य रूप से लोहरदगा लोकसभा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत शामिल हुए। सुखदेव भगत ने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व है। आदिकाल से आदिवासी समाज धूमधाम से सरहुल का त्यौहार मनाते आ रहा है। इस पर्व से हमें प्रकृति से संरक्षण व संवर्धन का संदेश मिलता है । पर्यावरण के प्रति संपूर्ण विश्व चिंतित है परंतु हमारा आदिवासी समाज आदिकाल से पर्यावरण के प्रति सचेत है । सरहुल के तीन महत्वपूर्ण अंग प्रकृति ,संस्कृति और उत्सव है । श्री भगत ने कहा कि आज के दिन धरती माता से प्रार्थना करते हैं की धरती पर मौजूद समस्त प्राणी और पेड़ पौधे स्वस्थ रहे । सभी जीव जंतुओं को दाना पानी मिलता रहे। बारिश ठीक से हो ताकि हम खेती-बाड़ी कर सके। मौके पर सुखदेव भगत उपस्थित सभी लोगों को सरहुल की हार्दिक शुभकामनाएं दिए तथा खोड़हा दल में शामिल होकर जमकर मांदर बजाये। मौके पर इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिले ,बच्चे ,बुजुर्ग भी शामिल हुए।
No comments
Post a Comment