Subscribe Us

Breaking News

कुडू में निकाली गयी सरहुल का भव्य जुलूस

 

लोहरदग़ा- कुडू : प्रकृति का महान पर सरहुल पूरे कुडू  प्रखंड में धूमधाम से मनाई गई।  इस मौके पर केंद्रीय सरहुल समिति के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाली गई। जुलूस पड़हा भवन से शुरू होकर  बाजार ताड स्थित झाखरा गई, जहां पाहन पूजारो के  पूजा अर्चना के बाद जुलूस इंदिरा गांधी चौक, बस स्टैंड, बाईपास रोड, मस्जिद चौक, ब्लॉक मोड़  होते हुए वापस  बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त हो गई। जुलूस में प्रखंड के अखराटोली, जामुनटोली, जामडी, पतराटोली, कुंदो, पिपराटोली, नावाटोली सहित दर्जनों गांव के अखाड़ा शामिल हुए। जुलूस में पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं और बालिकाओं ने आकर्षक झूमर नृत्य करते चल रहे थे। जुलूस का  संचालन सरहुल समिति के जतरु उरांव, अवधेश उरांव, राजधान उरांव, सुषमा देवी, अर्जुन उरांव,  सुनील उरांव, खदीया उरांव, रामलाल उरांव, मंगरा उरांव, आदि ने किया।

No comments