Subscribe Us

Breaking News

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है: सच्चिदानंद लाल अग्रवाल।

लोहरदगा : श्रीदेवी सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ कर्मियों का आगमन विद्यालय में हुआ । इस अवसर पर शिशुओं का खून जांच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रांत प्रमुख श्री सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है । अतः शिशुओं  का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर होना अति आवश्यक है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अजय प्रसाद जी उपस्थित थे। शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी एवलिन कुजूर एएनएम , नम्रता मिंज सी एच ओ, गीता बाखला सी एच ओ, एवं रूपा कच्छप एएनएम द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य से सुरेश चंद्र पांडे ने चिकित्सीय दल के इन सभी सदस्यों को धन्यवाद प्रदान करते हुए कहा हमारे शिशु स्वस्थ रहें ऐसी कल्पना के साथ इस स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौके पर विद्यालय के सभी भैया बहन एवं आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

No comments