लोहरदगा- लोकसभा चुनाव महापर्व को लेकर भारत स्काउट और गाइड के द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का नियमित आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देशानुसार लोहरदगा जिला के कैरो कुडू और भंडरा प्रखंड में वॉल पेंटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार सुमन और जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन की देखरेख में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वीप कार्यक्रम में अपनी महत्ती भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं। राजकीय अपग्रेटेड उच्च विधालय सलगी, प्रोजेक्ट उच्च विधालय कुडू, उच्च विधालय हेंजला, केजीवीपी कैरो और कुडू के भारत स्काउट और गाइड के बच्चों के द्वारा पहले जागरूकता रैली और फिर पेंटिंग साथ ही वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बेहतर परिणाम देने वाले भारत स्काउट और गाइड के बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने इस बार 90% मतदान की अपील मतदाताओं से की है, जिसे धरातल में उतारने के लिए स्कूली बच्चें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही अपने अभिभावकों माता पिता और रिश्तेदारों को भी 13 अप्रैल को अपने घरों में जाकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य पुरा करने का संकल्प जिला प्रशासन के साथ साथ भारत स्काउट और गाइड लोहरदगा ने भी ले रखा है। प्रखंड स्तर पर स्वीप के तहत भारत स्काउट और गाइड के कार्यक्रमों को सफल बनाने में कुडू सीआरपी परवेज आलम की अहम भूमिका निभाने का कार्य कर रहे हैं। जिला सचिव शैलेन्द्र कुमार सुमन ने कहा की 13 अप्रैल को हमें सबसे पहले मतदान करना है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में कोई पीछे न रह जाए इसके लिए घर घर गांव गांव तक जिलेवासियों को जागरूक करने का काम भारत स्काउट और गाइड के बालक बालिकाओं के द्वारा किया जाएगा।
No comments
Post a Comment