Subscribe Us

Breaking News

स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया

 

सेन्हा-लोहरदगा:  सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा में निर्मित अस्थायी चेक पोस्ट के समीप स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर दण्डाधिकारी गणेश टोप्पो की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया. आगामी लोकसभा आम चुनाव का बिगुल बजते ही आर्दश अचार संहिता लागू होने पर लगातार वाहनों का जांच किया जा रहा है. वाहन जांच के दौरान राजनीति पार्टी का पोस्टर, बैनर, झंडा,अवैध हथियार के अलावे गंजा, ब्राउन शुगर, चरस, शराब जैसा अन्य नशीला पदार्थ एवं पैसे का जांच किया जा रहा है.साथ ही वाहन जांच के दौरान वाहन में रखे बैग थैला डिक्की सहित अन्य चीजों का भी बारीकी से जांच करते हुए तलाशी लिया जा रहा है.वही चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा सन्देहास्पद व्यक्तियों पर तथा बाहर से या दूसरे जिले से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है जिससे अपराधिक गति विधि पर अंकुश लगा रहे और शांतिपूर्वक भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके. मौके पर दण्डाधिकारी गणेश टोप्पो तथा एस आई मनीष कुमार महतो दल बल के साथ मौजूद थे.

No comments